DNA: हरियाणा में `दादरी कांड`.. पार्ट-2
सोनम Sep 01, 2024, 02:20 AM IST एक मुस्लिम शख्स को बीफ खाने के शक में पीट-पीटकर मार डाला गया है...बस फर्क इतना है कि इस बार ये यूपी के दादरी में नहीं...हरियाणा के चरखी दादरी में हुआ है...ये घटना 27 अगस्त की है...इस वीडियो में जिस शख्स की मॉब लिंचिंग हो रही है..उसको गोमांस खाने के शक में इतना पीटा गया कि उसकी जान ही चली गई...भीड़ का शिकार बने शख्स की पहचान पश्चिम बंगाल के रहने वाले साबिर मलिक के रूप में हुई है...