DNA: क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Deepfake?
Nov 07, 2023, 00:12 AM IST
आज के समय में artifical Intelligence इस कदर high tech हो चुकी है कि कोई भी फोटो से चंद मिनटों में Deepfake यानि झूठी तस्वीर बना सकता है. इतना ही नहीं Deepfake के जरिए किसी की भी आवाज की हुबहू copy तक की जा सकती है. AI के जरिए आवाज़ की copy कर आजकल साइबर ठग लोगों को चुना भी लगा रहे हैं.