DNA : अमेठी-रायबरेली में कांग्रेस का कंफ्यूज़न या रणनीति ?
सोनम May 02, 2024, 02:58 AM IST वैसे तो बड़ा सस्पेंस ये है कि 4 जून को 400 पार होगा या नहीं। ..लेकिन आज 1 मई का सबसे बड़ा पॉलिटिकल सस्पेंस ये है कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं? अमेठी से लड़ेंगे या रायबरेली से लड़ेंगे?..या फिर दोनों जगह से नहीं लड़ेंगे? अब राहुल गांधी की अमेठी से उम्मीदवारी पर कल दोपहर तक कांग्रेस का फ़ैसला आ सकता है। 5 अप्रैल को ख़बर आई थी कि 26 को वायनाड का चुनाव निपटते ही 27 को राहुल गांधी के अमेठी से और प्रियंका वाड्रा के रायबरेली से लड़ने का ऐलान हो सकता है। ..उसके बाद अगले दिन कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई, उसके बाद से कांग्रेस की 2 लिस्ट भी आ गईं, लेकिन राहुल गांधी का नाम नहीं आया।.