DNA: क्या कांग्रेस ने निकाल लिया EVM का तोड़?

सोनम Mar 27, 2024, 22:54 PM IST

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने अपनी पार्टी को जीत का नया Plan दिया है। उनको लगता है कि इस नए Plan से कांग्रेस पार्टी आने वाले चुनावों में बड़ी जीत दर्ज कर सकती है। तो सबसे पहले हम आपको भूपेश बघेल का वो बयान सुनवाते हैं जिसे वो जीत का नया Formula बता रहे हैं। उसके बाद हम जीत के इस नए Formula का विश्लेषण करेंगे। भूपेश बघेल का Grand चुनावी Plan ये है कि देश की 543 लोकसभा सीटों पर अगर 375 से ज्यादा उम्मीदवार खड़े हो जाएं तो चुनाव बैलेट पेपर से करवाने पड़ जाएंगे. भूपेश बघेल ने कहा है कि एक EVM में केवल 375 उम्मीदवारों का नाम आ सकता है। और अगर इससे ज्यादा हुए तो चुनाव आयोग, बैलेट पेपर से चुनाव करवाने को मजबूर हो जाएगा। लेकिन भूपेश बघेल ने कांग्रेस को जीत का जो Formula बताया है, उसने हमें भी सोचने को मजबूर कर दिया। सवाल ये है कि अगर किसी लोकसभा क्षेत्र में 384 से ज्यादा उम्मीदवार हों तो क्या चुनाव आयोग, सच में वहां बैलेट पेपर से चुनाव करवाएगा? मान लेते हैं कि अगर किसी क्षेत्र में 385 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर गए, तो उस एक उम्मीदवार का क्या होगा? उसके लिए तो EVM में वोटिंग की जगह ही नहीं बन पाएगी।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link