DNA: क्या है Crowdstrike जिसने दुनिया में मचाया हड़कंप?
सोनम Jul 20, 2024, 02:30 AM IST माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस में गड़बड़ी के बाद पूरी दुनिया में हडकंप मच गया..और अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और भारत सहित तमाम देशों की बैंकिंग और एयरलाइंस सेवाएं ठप हो गई..और विमान एयरपोर्ट पर ही खड़े रह गए. बताया गया कि ये परेशानी माइक्रोसॉफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम में तकनीकी खराबी की वजह से आई.. जिसका सबसे ज्यादा असर एयरपोर्ट और बैंकों में दिखाई दिया..पूरी दुनिया की कई एयरलाइंस और एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा. Microsoft इसे तकनीकी फॉल्ट बता रही है...लेकिन कई जानकार इसके पीछे किसी बड़े साइबर अटैक की साजिश मान रहे हैं...Microsoft की तरफ से अब ये कहा गया है कि समस्या को दूर कर लिया गया है..और सभी सेवाएं बहाल हो गईं हैं