DNA: जांच एजेंसियों के `एक्शन` पर...बंगाल में बवाल है

सोनम Apr 09, 2024, 02:23 AM IST

हम केंद्रीय जांच एजेंसियों के एक्शन पर बंगाल में मचे चुनावी बवाल का DNA टेस्ट करेंगे । जनवरी में ED टीम पर भीड़ के हमले के बाद अब NIA की टीम पर बंगाल में भीड़ ने हमला किया है । ये हमला उस वक्त हुआ जब NIA की टीम..दिसंबर 2022 में हुए एक बम धमाके के आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची थी । दोनों ही आरोपी TMC नेता हैं । जिन्हें बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने NIA की टीम पर हमला किया । जिससे एक बार फिर ED-NIA की जांच..बंगाल में चुनाव का मुद्दा नंबर वन बन गई है । प्रधानमंत्री मोदी से लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तक..सब अपनी चुनावी रैलियों में इस मुद्दे को भुना रहे हैं...इसलिए आज हम बंगाल में ED-NIA के एक्शन के चुनावी Connection..को Decode करेंगे ।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link