Israel Hamas War: क्या है इजरायल का Operation अल-शिफा?
Nov 14, 2023, 03:08 AM IST
इजरायल-हमास के इस युद्ध में गाजा लगातार नुकसान उठा रहा है, हमास के आतंकियों को खत्म करने में इजरायल कामयाब हुआ है। लेकिन हमास के खिलाफ ये युद्ध अब अगले चरण में पहुंच गया है। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया है।