DNA: संबित पात्रा का `प्रायश्चित`, मिलेगी `माफी` ?
सोनम May 21, 2024, 23:22 PM IST ओडिशा की पुरी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार संबित पात्रा के भगवान जगन्नाथ और पीएम मोदी को लेकर दिए गए बयान पर विवाद खड़ा हो गया. संबित ने भगवान जगन्नाथ को मोदी का भक्त कहा, तो उनके पीछे खड़े नेता चौंके भी थे. ओडिशा के CM नवीन पटनायक ने भी इस मुद्दे को उठाया. संबित पात्रा ने वीडियो वायरल होने के बाद सफाई भी दे डाली.