DNA: `इमरती` और `रस`...जीतू ये क्या बोल गए ?
सोनम May 04, 2024, 02:40 AM IST जीतू पटवारी कांग्रेस के सीनियर लीडर है...एक महिला के लिए इस तरह का बयान देना जीतू पटवारी को बिल्कुल शोभा नहीं देता...इमरती देवी को लेकर जीतू पटवारी ने जो कहा उसे बीजेपी ने भी तुरंत मुद्दा बना लिया..जिसमें सबसे पहले मोर्चा संभाला केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के गुना से प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने. बीजेपी के हमलावर होते ही जीतू पटवारी भी बैकफुट पर आ गए और इमरती देवी को अपनी बहन अपनी मां जैसा बताने लगे...कहने लगे कि उनके बयान को गलत समझा गया...