DNA: छत्तीसगढ़ में BJP की जीत का Factor क्या है?
Dec 04, 2023, 23:46 PM IST
DNA: Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार थी यानि कांग्रेस की सरकार. चाहे एग्जिट पोल हो या राजनीतिक पंडित सभी ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस में या तो कांटे की टक्कर बताई थी या कांग्रेस की जीत बताई थी, लेकिन जब EVM खुली तो कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा. कांग्रेस बुरी तरह से हारी. रिजल्ट आते ही कांग्रेस ने हिंदी बेल्ट के एक और राज्य से सत्ता गंवा दी. चुनाव नतीजों से स्पष्ट है. विश्वसनीयता का मुकाबला किसी भी दूसरी चीज से नहीं किया जा सकता है. वादे हर किसी ने किए, लेकिन जनता के मन में ये ज्यादा बड़ा सवाल था कि थोड़ा कम ही मिले, लेकिन पूरा कौन कर सकता है. सवाल ये भी था कि लंबे समय तक कौन अपने वादे पर टिका रह सकता है. वादे कांग्रेस ने भी खुद किए थे. लेकिन नतीजों से स्पष्ट है कि जनता को भरोसा मोदी की गारंटी पर रहा. भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव को भी यकीन नहीं हो रहा है कि प्रदेश की जनता ऐसा फैसला देगी.