DNA: CBSE Open Book Exam: क्या है ओपन बुक Exam?
सोनम Feb 23, 2024, 23:44 PM IST CBSE Open Book Exam: CBSE बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं । लेकिन इसी बीच CBSE Exams को लेकर एक बड़ी खबर आई है । खबर ये है कि अब जल्द ही CBSE बोर्ड की परीक्षाएं Open Book होंगी । Open Book यानी किताब खोलकर परीक्षा । ये नियम CBSE के नौवीं से लेकर 12वीं तक के सभी छात्रों पर लागू होगा ।