DNA: प्रियंका पर क्या है `सीक्रेट प्लान`?
सोनम Jun 13, 2024, 00:20 AM IST रायबरेली को धन्यवाद देने के बाद आज राहुल गांधी वायनाड को शुक्रिया कहने गये हुए थे. 3 मई को अमेठी-रायबरेली में नामांकन के आखिरी दिन टिकटों के ऐलान को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शतरंज की चौंकाने वाली चाल बताया था। प्रियंका को कहीं से ना लड़ाने पर मीडिया में जयराम का बयान था, 'शतरंज की कुछ चालें बाक़ी हैं। प्रियंका तो कोई भी उपचुनाव लड़कर सदन में पहुंच जाएंगी'.