DNA: बड़ी तैयारी में राहुल गांधी?
सोनम Jun 28, 2024, 03:16 AM IST संसद में सीटें लगभग डबल करने के बाद कांग्रेस राहुल गांधी की लीडरशिप से जोश में है। साल के आखिर में 4 राज्यों के चुनाव हैं।चुनाव के लिये राहुल गांधी ने भी पूरा एक्सीलरेटर दबा दिया है। कांग्रेस ने 4 दिन में 4 राज्यों झारखंड, महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की प्लानिंग बैठकें निपटा ली हैं। और इनमें राहुल गांधी खुद लीड ले रहे थे। 24 के चुनावी फ्लो को कैसे विधानसभा चुनावों तक ले जाना है, इसपर राहुल ने खुद प्लानिंग की, और एक-एक रिपोर्ट भी ली।