DNA: जेल से निकले सिसोदिया के Confidence की वजह क्या है?
सोनम Aug 11, 2024, 02:04 AM IST मनीष सिसोदिया...गिरफ्तार होने से पहले भी राजघाट गए थे..और आज अपनी आजादी की पहली सुबह भी वो राजघाट पहुंचे थे..उनके साथ आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री भी थे. इसके बाद मनीष सिसोदिया पार्टी दफ्तर पहुंचे । जहां जेल से बाहर आने पर उनके भव्य स्वागत समारोह का मंच तैयार था..जहां मनीष सिसोदिया ही नहीं...पार्टी के तमाम नेता और मंत्री भी फुल कॉन्फिडेंस में दिख रहे थे...आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री..मनीष सिसोदिया को ऐसे गले लगा रहे थे..जैसे किसी डूबते को सहारा मिल गया हो...