DNA: एनकाउंटर में सही क्या है....प्रक्रिया या परिणाम ?
Apr 14, 2023, 23:58 PM IST
झांसी में यूपी STF ने मोहम्मद गुलाम और अतीक के बेटे असद अहमद का एनकाउंटर कर दिया था. जिसके बाद सत्ता और विपक्षी पार्टियों में सही-गलत पर बहस छिड़ गई है. सपा, बसपा, TMC और AIMIM समेत तमाम विपक्षी पार्टियां इस एनकाउंटर पर सवाल उठा रही है.