DNA: साईं के विरोध के पीछे एजेंडा क्या है?
सोनम Oct 03, 2024, 02:20 AM IST कल DNA में मैंने आपको दिखाया था कैसे काशी के गणेश मंदिर से साईं बाबा की मूर्ति पहले हटाई गई और फिर उसे विसर्जित कर दिया गया..आज ऐसी की खबरें प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आईं...लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ता मंदिर मंदिर पहुंचे...और अपील करते हुए कहा कि मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियों को हटा दिया जाए...हालांकि पुलिस की तैनाती की वजह से कोई मूर्ति नहीं हटी...लेकिन सवाल पैदा हो गया...आखिर साईं बाबा की मूर्ति के विरोध के इस ट्रेंड के पीछे एजेंडा क्या है?