DNA: 370 से `आजाद` कश्मीर में माहौल क्या है ?
Aug 04, 2023, 23:52 PM IST
कल 5 अगस्त है...और ये तारीख़ अपने आप में बेहद ख़ास है क्योंकि चार वर्ष पहले इसी दिन मोदी सरकार ने संसद में क़ानून ला कर Article 370 को रद्द कर दिया था..Article 370 को लेकर सियासत भी होती रही है. एक वर्ग सरकार के इस क़दम को असंवैधानिक बताता रहा है और जम्मू कश्मीर की कई पार्टियां Article 370 को दोबारा बहाल किए जाने की मांग भी करती रही हैं.