DNA: क्या है फतेहपुर सीकरी का विवाद?
सोनम May 11, 2024, 00:00 AM IST अब नया विवाद फतेहपुर सीकरी में दरगाह या माता कामाख्या देवी मंदिर को लेकर शुरू हो गया है. ये विवाद क्षत्रिय शक्तिपीठ ट्रस्ट के वकील के दावे से शुरू हुआ है. जिसने इसे लेकर आगरा जिला अदालत में याचिका लगाई है. कोर्ट ने सुनवाई के लिए याचिका स्वीकार भी कर ली है.वकील अजय प्रताप का दावा है कि फतेहपुर सीकरी में जहां सलीम चिश्ती की दरगाह है, वहां माता कामाख्या देवी मंदिर हुआ करता था और वहीं गर्भगृह है। जिसे तोड़कर सलीम चिश्ती की दरगाह बनाई गई है.