DNA: क्या है जगन्नाथ पुरी मंदिर के खजाने की चाबी का रहस्य
सोनम May 23, 2024, 23:30 PM IST आज ओडिशा में चुनाव प्रचार के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान जगन्नाथ के रत्न भंडार की चाबी के मुद्दे को लेकर चर्चा की । उन्होंने ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार पर आरोप लगाया कि BJD की सरकार भगवान के खजाने पर डकैती डाल रही है। इन आरोपों की वजह जगन्नाथ मंदिर का वो रत्न भंडार है, जिसे आखिरी बार वर्ष 1985 में खोला गया था. जगन्नाथ 'रत्न भंडार' विवाद क्या है?