DNA: क्या है चीन के `डायनासोर पर्वत` का रहस्य?
सोनम May 30, 2024, 02:18 AM IST एक समय था जब डायनासोर पृथ्वी पर राज करते थे...लेकिन माना जाता है कि 6.5 करोड़ वर्ष पहले डायनासोर अचानक विलुप्त हो गए थे. लेकिन आज भी धरती पर डायनासोर होने के सबूत मिलते रहते है. चीन की एक रिसर्च टीम ने yunnan प्रांत के Konglong Shan Town में बड़ी संख्या में डायनासोर के पैरों के निशान खोजे हैं.