DNA: क्या है योगी का नया प्लान?
सोनम Jun 12, 2024, 03:10 AM IST क्या है योगी का नया प्लान? लोकसभा चुनाव में यूपी में क्या हुआ? कैसे और क्यों NDA की सीटें घटीं? भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में लगे अप्रत्याशित झटके के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुपर एक्शन मोड में हैं. योगी ने न सिर्फ सीटों के कम होने का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया बल्कि आगे की रणनीति का भी पूरा खाका भी खींच दिया है..योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में आज यूपी की कैबिनेट में आज जिन 41 प्रस्तावों पर मुहर लगी.