DNA: बाबा साकार के ये कैसे भक्त?
सोनम Jul 19, 2024, 08:32 AM IST प्रयागराज में अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबाओं के भंडाफोड़ की तैयारी कर ली है। उधर अखाड़ा परिषद फर्जी बाबाओं की लिस्ट तैयार कर रह है, इधर हाथरस वाला बाबा साकार, अपनी अंडरग्राउंड समाधि से बाहर चुका है। काफी दिनों बाद, कल वो दुनिया के सामने आया। लेकिन कल उसने कुछ ऐसी बात कह दी, जो उसकी अमानवीय सोच को दर्शाता है। बाबा साकार के सत्संग में जो भगदड़ हुई, उसमें 121 लोगों मारे गए थे। मरने वालों में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं और बच्चों की थी.