DNA: अयोध्या में क्यों हारी BJP..असली वजह पता लग गई
सोनम Jun 20, 2024, 03:02 AM IST लोकसभा चुनाव में पूरे उत्तर प्रदेश और खासकर फैजाबाद सीट पर खराब प्रदर्शन ने बीजेपी को सबसे ज्यादा प्रभावित किया. अयोध्या में श्रीराम मंदिर बीजेपी के लिए दशकों से बड़ा मुद्दा रहा और 2024 में पार्टी ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम को स्थापित कर दिया. लेकिन सूत्रों के मुताबिक अयोध्या की हार पर जो दूसरी रिपोर्ट आई उसमें रामभक्तों पर जातीय समीकरण हावी हो गई.