DNA: यूपी के अवैध मदरसे में नफरत की `Class` !
सोनम May 03, 2024, 02:30 AM IST चुनाव में जिस तरह से वोटर्स को अपने पक्ष में करने के लिए नेता हर हथकंडा अपनाते हैं। उसी तरह यूपी के एक मदरसे में बच्चों का Brain Wash किया जा रहा है। बच्चों को मदरसे में हिंदी, इंग्लिश या दूसरे विषय का ज्ञान देने के बजाये, उन्हें मरने के बाद जन्नत के फायदे बताये जा रहे थे। वैसे आमतौर पर स्कूलों में बच्चों को पढ़ाया जाता है कि वो पढ़-लिखकर डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर या फिर कोई बड़े अफसर बन सकते हैं। जिससे उनका भविष्य सुनहरा होगा। लेकिन लखनऊ में चलने वाले एक अवैध मदरसे में बच्चों को सिखाया जा रहा था कि वो हाफिज कैसे बन सकते हैं। हाफिज बनने से उन्हें क्या फायदा होगा। मरने के बाद जन्नत कैसे मिलेगी ?