DNA: Mahua Moitra Expelled: महुआ मोइत्रा का अब क्या होगा?

Sat, 09 Dec 2023-12:10 am,

Mahua Moitra Expelled: DNA में सबसे पहले हम Cash For Query कांड का विश्लेषण करेंगे जिसमें आज TMC की महुआ मोइत्रा की सांसदी छीन ली गई है । हमारे पास संसद की Ethics कमेटी की वो रिपोर्ट है..जिसके आधार पर महुआ मोइत्रा को संसद से निष्कासित करने की सजा सुनाई गई है । इस रिपोर्ट में पूरे विस्तार से सबूतों के साथ बताया गया है कि महुआ मोइत्रा ने Cash For Query कांड को कैसे अंजाम दिया और इसके बदले में क्या-क्या लाभ उठाए.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link