DNA: पुराने संसद भवन का अब क्या होगा?
Sep 18, 2023, 23:12 PM IST
पुराने संसद भवन की जगह अब नया संसद भवन लेगा । जिसकी आधारशिला दिसंबर 2020 में रखी गई जो जनवरी 2021 में बनना शुरु हुआ और 28 महीने के Record Time में बनकर तैयार हो गई । लेकिन नई संसद की जरूरत क्यों पड़ी और अब पुरानी संसद का क्या होगा ?