Nawaz Sharif in Pakistan: अब इमरान के साथ क्या करेंगे नवाज?
Oct 25, 2023, 02:32 AM IST
पाकिस्तान की राजनीति में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है। पाकिस्तानी सेना ने इमरान को सत्ता में लाने के लिए नवाज शरीफ का जो हाल किया था, वही हाल, नवाज शरीफ को वापस सत्ता में लाने के लिए, इमरान का किया जा रहा है। इमरान सत्ता में आने वाले थे, तो नवाज पर मुकदमों की बारिश हो गई थी, जेल जाने की नौबत आ गई थी। और अब जब इमरान जेल में हैं तो नवाज की पाकिस्तान Politics में वापसी हो गई है।