DNA: Haiti Violence: सबसे खतरनाक देश हैती में कैसे फैली हिंसा की आग?
सोनम Mar 06, 2024, 02:01 AM IST Haiti Violence: अब हम कैरिबियाई देश हैती के 'गृहयुद्ध' का वीडियो विश्लेषण करेंगे जहां हिंसा की आग धीरे धीरे पूरे देश में फैल रही है. हैती में हथियारबंद गिरोहों ने सरकारी संस्थाओं, पुलिस स्टेशन और जेल पर हमला कर इस देश का चैन छीन लिया है. जेल पर हुए हथियारबंद गिरोहों के हमले के बाद करीब 4 हजार कैदी जेल से फरार हो गए है...कैदियों के जेल से बाहर आते ही हथियारबंद गिरोहों के लोगों ने जगह-जगह आगजनी शुरू कर दी. हैती में 72 घंटे के लिए आपातकाल लगा दिया गया है.