DNA: जगन्नाथ... खजाने से कहां गायब हुए सांप?
सोनम Jul 16, 2024, 02:08 AM IST Jagannath Mandir Ratna Bhandar Video: जगन्नाथ मंदिर के 'रत्न भंडार' को लेकर कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कोई कहता है कि खजाने की रक्षा भगवान स्वयं करते हैं. कोई कहता है कि रत्न भंडार की रक्षा सांप करते है. रविवार को 46 वर्ष बाद जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार फिर से खोला गया. इसे लेकर हर कोई उत्सुक है कि रत्न भंडार में क्या-क्या मिला...और क्या सच में खजाने की रक्षा सांप करते हैं