DNA: जब बच्ची ने की नेत्रहीन की मदद, देखें VIRAL VIDEO
Fri, 08 Sep 2023-12:07 am,
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है । जिसमें एक छोटी बच्ची ने जो किया, उसे जो देख रहे है, वो तारीफ कर रहा है । वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि सड़क के किनारे एक नेत्रहीन गरीब खड़ा है, जिसके पास स्कूल ड्रेस में एक बच्ची भी खड़ी है । बच्ची अपने बैग से अपना Tiffin निकालकर गरीब को देती है, जिसमें Sandwich है । फिर वो बच्ची अपने बैग से पानी की बोतल निकालकर उसे दे देती है, इतना ही नहीं, वो खुद अपने हाथ से उसे Sandwich खिलाती है और फिर प्यार से हाथ भी मिलाती है...