DNA: Indians Trapped in Russia: भारतीयों को युद्ध में `फंसाने` वाला Racket Exposed
सोनम Mar 09, 2024, 02:33 AM IST पिछले कुछ समय से रूस में फंसे कई युवाओं के वीडियो वायरल हो रहे थे, जिसमें वो भारत सरकार से देश वापसी के लिए मदद मांगते दिखे। इसी के बाद भारत सरकार Active हुई। पता चला कि सोशल मीडिया के जरिये युवाओं को रूस में नौकरी दिलाने के दावे किये जा रहे हैं। इसकी के बाद कल यानी गुरुवार को CBI ने Human Trafficking Racket का पर्दाफाश किया. CBI ने दिल्ली के Connaught Place में केजी मार्ग पर RAS Overseas Foundation के दफ्तर पर छापा मारा, यहीं से भारतीय नौजवानों को नौकरी का लालच देकर रूस भेजने और फिर उन्हें रूस की आर्मी में जबरन भर्ती करने का रैकेट चल रहा था।