DNA: गर्मी से कब मिलेगी राहत?
सोनम Jun 01, 2024, 00:40 AM IST इतनी भीषण गर्मी में लोगों को अब सिर्फ मानसून से उम्मीदें हैं. मानसून ने केरल के तट पर तो दस्तक दे दी है जिसके बाद वहां बारिश हो रही है और गर्मी से राहत भी मिल गई है । केरल के बाद मानसून के एक जून तक तमिलनाडु में पहुंचने का अनुमान है । लेकिन आप सोच रहे होंगे कि आखिर आपके राज्य में मानसून कब आएगा?