DNA: ऑगर मशीन..फाड़ के पहाड़, मजदूरों को लाएगी बाहर
Nov 24, 2023, 03:15 AM IST
Uttarkashi Tunnel Rescue Breaking News: सिल्क्यारा टनल में फंसे हुए मजदूरों के लिए देश में दुआएं हो रही है. हर कोई चाहता है कि 41 मजदूर अंधेरी गुफा से सुरक्षित बाहर निकल आए...ये इन मजदूरों के लिए दूसरी जिंदगी मिलने जैसा होगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टनल के पास बने बौख नाग देवता के मंदिर के पास पहुंचकर हाथ जोड़े खड़े रहे. बौख देवता से प्रार्थना की, कि सारे मजदूर सुरक्षित टनल से बाहर आ जाएं. सिल्कयारा टनल में भी ऑगर मशीन लाइफलाइन बनी हुई है.