DNA: Parliament Security Breach Update: संसद की सुरक्षा आखिर कहां Fail हुई?
Dec 15, 2023, 03:08 AM IST
Parliament Security Breach Update: जिस संसद भवन में मोबाइल फोन तक ले जाना मना है. दो युवक वहां Smoke Can लेकर घुस गए । क्या संसद के सुरक्षा उपकरण इतने बेकार हो चुके हैं कि जूते या मोजे में छिपे Smoke Can को नहीं पकड़ पाए. नई संसद में घुसपैठ के बाद अब उन Security Protocols को Fool Proof किया जा रहा है, जिनके Loop Holes का फायदा उठाकर दो युवक संसद में Smoke Cracker लेकर घुस गए