DNA: 42 लाख रुपये में कहां मिल रही है भारत-पाक मैच की टिकट ?
Oct 07, 2023, 12:58 PM IST
5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार भारत कर रहा है और भारत में क्रिकेट को लेकर लोगों की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है...लाखों करोड़ों क्रिकेट प्रेमी वर्ल्ड कप के इन मैचों को Stadiums में जाकर देखना चाहते हैं...लेकिन हज़ारों रुपये ख़र्च करने के बाद भी उन्हे Tickets नहीं मिल रहे हैं....ख़ासकर भारत और पाकिस्तान के मैच की...लेकिन टिकट Black करने वाले उनकी इसी मजबूरी और क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी का जमकर फ़ायदा उठा रहे हैं