DNA: तो क्या डूब जाएगी दुनिया?
Dec 12, 2023, 03:03 AM IST
Global Warming की वजह से ग्लेशियर तेज़ी से पिघल रहे है...इन पिघलते ग्लेशियर की वजह से समुद्र का जल स्तर बढ़ा है.समुद्र का जल स्तर अगर इसी तरह से बढ़ता रहा तो वर्ष 2100 तक 5 देश समंदर में समा जाएंगे या रहने लायक नहीं बचेंगे. भले ही इन देशों को पूरी तरह जलमग्न होने में अभी और 70-75 साल बचे हैं, लेकिन धीरे-धीरे समुद्र के उठने का असर इन देशों पर दिखने लगा है.