DNA: मणिपुर में मंत्री का घर किसने जलाया ?
Jun 16, 2023, 23:49 PM IST
मणिपुर में हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है. अभी हाल ही में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी मणिपुर का दौरा किया था. जिसके बाद आज मणिपुर में एकबार फिर हिंसा भड़क गई है. चेकोन, नोंगमेइबंग और वांगखेई में हिंसक झड़प में 9 लोगों की जान चली गई है. दंगाइयों ने केंद्रीय मंत्री के आरके रंजन के घर को भी आग के हवाले कर दिया है.