DNA: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को किसने गिरफ्तार करवाया?
Dec 14, 2024, 00:00 AM IST
साउथ के सुपरस्टार और पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन को पहले गिरफ्तार किया गया और फिर लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा। हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई। इन 12 घंटों में जो हुआ, वो किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं था। सवाल ये है कि इस कहानी का असली “पुष्पा” कौन है? क्या तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी इसके पीछे हैं या खुद अल्लू अर्जुन ने अपनी स्क्रिप्ट रची थी?