DNA: हाथरस.. बाबा की बहन ने क्या बताया?
सोनम Jul 04, 2024, 02:44 AM IST UP Hathras Stampede Breaking News Update: आज हम DNA मे बाबा साकार के आडंबर का भंडाफोड करेंगे. बाबा साकार उर्फ भोले बाबा के पैरों की धूल अपने माथे पर लगाने के चक्कर में 121 लोगों ने अपनी जान गंवा दी । लेकिन बाबा को कोई फर्क नहीं पड़ा. घटना की जो FIR दर्ज हुई है उसमें बाबा साकार का नाम तक नहीं है. FIR में लिखा है कि प्रवचनकर्ता सूरजपाल उर्फ भोले बाबा जब अपने काफिले के साथ निकला तो उसके चरणों की धूल पाने के लिए भीड़ उमड़ी और भगदड़ मच गई.