DNA: दिल्ली पुलिस का सिरदर्द...कौन है `छोटा डॉन` ?
सोनम May 08, 2024, 23:58 PM IST आपने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना और गोल्डी बराड़ का नाम सुना होगा...लेकिन आजकल दिल्ली में हिमांशु उर्फ भाऊ का नाम चल रहा है...क्राइम की दुनिया के नए भाऊ का नाम हिमांशु है जो पुर्तगाल से अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा है...अब सवाल है कि दिल्ली और उसके आसपास के राज्य क्या गैंगस्टरों का गढ़ बन गए है...इसको लेकर आज दिल्ली पुलिस ने एक स्पेशल ऑपरेशन भी चलाया है...आज हम भाऊ गैंग की पूरी Modus operandi को Decode करेंगे.