DNA: कौन हैं बिहार की बेगम हिना?
सोनम May 22, 2024, 23:28 PM IST बिहार के सीवान में पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब बुर्के में वोट के लिये घूम रही हैं, लेकिन उनका प्रचार पूरा भगवाधारी है. दरअसल हिना शहाब ने अपने प्रचार में सारा भगवा रंग जमा कर लिया है। मरहूम सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब सीवान से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. उनके भगवा फील से कोई घबराहट भी नहीं है, क्योंकि BJP यहां वैसे ही मैदान में नहीं है.