DNA: जानिए IAS पूजा खेडकर की पूरी कुंडली
सोनम Fri, 12 Jul 2024-2:18 am,
IAS Puja Khedkar Controversy: महाराष्ट्र की आजकल एक ट्रेनी IAS खूब वायरल हो रही है । जिसकी नखरेबाजी और विवाद चर्चा में हैं । इस ट्रेनी IAS का नाम है पूजा खेडकर । जिसके शौक और कथित फ्रॉड की वजह से प्रोबेशन के बीच ही उनका तबादला पुणे से वाशिम कर दिया गया. ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर कई आरोप हैं । जिनमें सबसे ज्यादा विवाद नकली विकलांगता सर्टिफिकेट और नकली ओबीसी सर्टिफिकेट को लेकर है । पूजा खेडकर महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनिंग IAS है.