DNA: नौकर के घर में मंत्री जी के भ्रष्टाचार का `माया-जाल` ?
सोनम May 06, 2024, 23:42 PM IST आज DNA की शुरुआत हम भ्रष्टाचार पर Raid से करेंगे । ये Raid..प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने रांची में डाली है । जहां भ्रष्टाचार का इतना काला धन मिला है कि गिनती कम पड़ रही है लेकिन कैश गिनने में नहीं आ रहा । अभी तक 35 करोड़ का कैश गिना जा चुका है । आप इस वक्त इसी कैश के वीडियो देख रहे हैं...वीडियो में देखा जा सकता है कि घर में किस तरह से नोटों को रखा गया था...बैग, सूटकेस और पॉलिथीन में भरकर नोटों की गड्डियां रखी गई थीं... ये पैसा ना तो किसी मंत्री के घर से मिला है..ना किसी सरकारी बाबू के घर से मिला है । ये पैसा मिला है एक ऐसे शख्स के घर से..जो 15 हजार रुपये महीने की नौकरी करता है । जिसने ये घर करीब 6 महीने से किराये पर लिया हुआ था । लेकिन यहां रहता नहीं था । कभी कभार स्कूटी से आया-जाया करता था..