DNA: पाकिस्तान में चीनी...खतरे में है !
सोनम Mar 27, 2024, 22:48 PM IST पाकिस्तान, चीन को अपना सबसे जिगरी दोस्त बताता है और उसके इशारों पर कुछ भी करने के लिए हमेशा तैयार रहता है। चीन और पाकिस्तान की करीबी दुनिया से छिपी भी नहीं है, लेकिन इस दोस्ती की कीमत कुछ चीनी नागरिकों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है। और ऐसा ही एक बार फिर मंगलवार को हुआ..पाकिस्तान में सक्रिय आतंकियों ने Chinese Engineers की गाड़ी पर आत्मघाती हमला कर दिया, Chinese Engineers की गाड़ी पर हमल उस समय किया गया जब, Chinese Engineers इस्लामाबाद से दासू के लिए जा रहे थे। पाकिस्तान में सत्ता चाहे किसी की रहे, देश की अवाम उनके लिए कोई मायने नहीं रखती। लेकिन अगर आतंकी हमला चीनी नागरिकों पर हो जाये, और वो भी एक साथ 5-5 चीनी नागरिक आतंकी हमले में मारे जायें। तो पाकिस्तान के हुक्मरानों के हाथ पैर फूल जाते हैं। उन्हें दिन में तारे दिखाई देने लगते हैं। और मंगलवार को हुए चीनी नागरिकों पर हमले के बाद भी ऐसा ही हुआ।