DNA: अमेरिका में भारतीय छात्रों की जान..खतरे में हैं !
सोनम Apr 10, 2024, 02:45 AM IST अमेरिका में भारतीय छात्रों पर मंडराते जान के खतरे का विश्लेषण करेंगे, क्योंकि एक और भारतीय छात्र की अमेरिका में हत्या कर दी गई। हैदराबाद के छात्र को 3 हफ्ते पहले अगवा किया गया था और छात्र के पिता से फिरौती मांगी गई थी। इस वर्ष अमेरिका में भारतीय छात्रों पर हमले और हत्या का ये 11वां मामला है। इससे पता चलता है कि पढ़ाई के लिए अमेरिका जाने वाले छात्र सुरक्षित नहीं हैं। लेकिन चिंता की बात ये कि खालिस्तानी आतंकी निज्जर और गुरपतवंत सिंह पन्नु को लेकर चिंतित रहने वाला अमेरिका, भारतीय छात्रों की मौत पर गंभीर दिखाई नहीं देता। आज अमेरिका के इस दोहरे चरित्र का विश्लेषण करेंगे।