DNA: पाकिस्तान में आतंकियों को कौन मार रहा है?
सोनम Apr 06, 2024, 02:35 AM IST हम भारत के खिलाफ फैलाए जा रहे विदेशी प्रोपेगेंडा का विश्लेषण करेंगे, जिसके जरिये भारत को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। दरअसल, पिछले करीब एक वर्ष में पाकिस्तान में कई आतंकियों की हत्या हुई, हत्याएं किसने और क्यों की इसका खुलासा पाकिस्तान की तरफ से कभी नहीं किया गया। लेकिन पाकिस्तान में हुई टारगेट किलिंग पर ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें इन हत्याओं का आरोप भारत पर लगाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की खुफिया एजेंसी RAW के एजेंट्स पाकिस्तान में टारगेट किलिंग को अंजाम दे रहे हैं।