DNA: कर्नाटक का मंच, भारत विरोधियों का अड्डा?

Mon, 26 Feb 2024-10:48 pm,

DNA: आपमें से बहुत सारे लोग निताशा कौल को नहीं जानते होंगे। वो भारतीय थीं, काफी समय पहले उन्होंने ब्रिटिश नागरिकता ले ली थी। उनका एक खास एजेंडा है, वो भारत के विरोध में जो मन में आता है वो बोलती हैं। वैसे तो वो खुद को एक प्रोफेसर बताती हैं, लेकिन भारत के लिए वो टुकड़े गैंग की समर्थक हैं। हम आज निताशा कौल की बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने उन्हें अपने यहां होने वाले एक कॉन्फ्रेंस में व्याख्यान देने के लिए बुलाया था। एक देश विरोधी व्यक्ति को कर्नाटक सरकार ने संविधान और राष्ट्रीय एकता पर विचार रखने के लिए आमंत्रित किया था। 24 और 25 फरवरी यानी बीते शनिवार और रविवार को बेंगलुरू में ये कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी थी। इसका टॉपिक था- The Constitution & unity Of India....इसे देश के साथ एक भद्दा मज़ाक ही कहा जाएगा कि एक ऐसी महिला को भारत के संविधान और एकता पर बोलने के लिए बुलाया गया था, जो कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध करती हैं। जो खुद कश्मीरी पंडित होने के बावजूद कहती हैं कि 90 के दशक में हुआ हिंदुओं का नरसंहार, आतंकियों की सशस्त्र क्रांति है।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link