DNA: 7वें चरण से पहले पलट गया खेल?
सोनम May 28, 2024, 23:26 PM IST चुनाव के सातवें चरण का प्रचार थमने में बस 44 घंटे रह गये हैं। अब सिर्फ़ 57 सीट का सवाल है। सबसे ज़्यादा निगाहें पूर्वांचल की 13 और बंगाल की 9 सीटों पर टिकी हुई हैं। प्रधानमंत्री के चुनावी क्षेत्र वाराणसी में 2 लड़कों की एंट्री के साथ पूर्वांचल की लड़ाई अपने पीक पर आ गई है। चुनाव के छह राउंड पार करते हुए राहुल गांधी और अखिलेश यादव आज वाराणसी में दाखिल हुए हैं। चुनाव से 3 दिन पहले पूर्वांचल के बड़े भूमिहार नेता नारद राय ने अखिलेश का साथ छोड़ दिया है।