DNA: पांचवें चरण में कौन `ताकतवर`?
सोनम May 18, 2024, 23:24 PM IST रायबरेली के बाद सबसे ज़्यादा नज़रें अगर कहीं हैं तो वो अमेठी पर हैं. वो ऐसे भी क्योंकि अमेठी का मुक़ाबला इनडायरेक्टली स्मृति ईरानी वर्सेस प्रियंका गांधी बन गया है. आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गृह मंत्री अमित शाह ने अमेठी में स्मृति ईरानी के लिये रोड शो किया. वहीं प्रियंका गांधी अमेठी से कांग्रेस को उसकी सीट लौटाने की अपील करने सड़कों पर निकलीं। दोनों ही रोड शो में भीड़ थी.