DNA: G-20 खत्म ..गमले गायब ! दिल्ली में `गमला चोर` कौन ?
Oct 07, 2023, 12:57 PM IST
जी-20 समिट के लिए दिल्ली को दुल्हन की तरह सजय गया था जी-20 समिट के दौरान चारों तरफ दिल्ली की खूबसूरती के चर्चे थे दिल्ली की ख़ूबसूरती देख विदेशी मेहमान भी तारीफ करते रह गए लेकिन अब दिल्ली की सड़कों से गमले गायब हो रहे हैं दिल्ली की सड़कों से गमला चोर गमले उठा रहे हैं.